गया, सितम्बर 27 -- ईवीएम खराब होने की स्थिति में दो घंटे में बदलने की जिम्मेवारी सेक्टर पदाधिकारी की सेक्टर पदाधिकारी बूथों पर वोटरों को मिलने वाली सुविधा का करें निरीक्षण 788 की सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को दी गई ट्रेनिंग -चुनाव तैयारी गया जी, प्रधान संवाददाता मॉक पॉल के पहले और बाद में ईवीएम के किसी पार्ट को बदलने की आवश्यकता पड़ती है तो सुरक्षित ईवीएम सेक्टर पदाधिकारी के पास रहता है। दो घंटे के अंदर ईवीएम का वह पार्ट या पूरा ईवीएम बदलना होता है। इसलिए इसकी जानकारी भी आवश्यक है। शनिवार को सेक्टर पदाधिकारियों की ट्रेनिंग के दौरान डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह निर्देश दिया। बताया गया कि सेक्टर पदाधिकारियों के जिम्मे करीब 15 की संख्या में मतदात केन्द्र होते हैं। अभी से सेक्टर पदाधिकारी अपने अधीन पड़ने वाले बूथों को...