समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- समस्तीपुर। मतदाता आज अपना विधायक चुनने के लिए मतदान करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा और 6 बजे तक मतदाता वोट डाल सकेंगे। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने को लेकर बुधवार को सभी पीठासीन पदाधिकारी और मतदान कर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट के साथ अलग-अलग डिस्पैच सेंटर से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया। मतदानकर्मी और सुरक्षा बल सोमवार को 11 बजे से मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे। दोपहर बाद 3 बजे तक सभी मतदानकर्मी और सुरक्षा बल मतदान केंद्र पर पहुंच गए। मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, उजियारपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, रोसड़ा व हसनपुर विधानसभा के लिए पांच डिस्पैच सेंटर बनाया गया था। जहां से मतदान कराने के लि...