औरंगाबाद, नवम्बर 7 -- ईवीएम की कमीशनिंग के दौरान खराब हुई ईवीएम की क्षतिपूर्ति के लिए द्वितीय पूरक रैंडमाइजेशन का कार्य शुक्रवार को किया गया। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में यह कार्य संपन्न कराया गया। इस प्रक्रिया में प्रथम पूरक रैण्डमाईजेशन के उपरांत विधानसभा वार उपलब्ध ईवीएम में बचे ईवीएम को सुरक्षित के रूप में उपयोग किया जाता है। सुरक्षित मशीन का उपयोग खराब ईवीएम को हटा कर किया जाता है। द्वितीय पूरक रैण्डमाईजेशन की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल के माध्यम से की जाती है। ईवीएम के द्वितीय पूरक रैण्डमाईजेशन से संबंधित विस्तृत निर्देश भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध है। औरंगाबाद जिले के 219 गोह, 220 ओबरा, 221 ...