चंदौली, फरवरी 3 -- चंदौली, संवाददाता । सोशल मीडिया पर ईवीएम के संबंध में किए गए फर्जी व भ्रामक पोस्ट को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम निखिल टी फुंडे ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने एक्स हैण्डल पर भ्रामक पोस्ट करने वाले व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कराने और एक्स (ट्विटर) को पत्र लिखकर उक्त हैण्डल के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस मामले में सदर कोतवाली में भा.दं.वि. 1860 की धारा 505, 507 एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 (डी) के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।बीते 29 जनवरी की रात एक्स हैण्डल पर गुर्जर प्रतिहार सुरेन्दर की ओर से किए गए उपरोक्त पोस्ट जिला व पुलिस प्रशासन की सोशल मीडिया टीम के संज्ञान में आया। इसकी जांच करायी गई तो वीडियो वर्ष-2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान का पाया गया। इसपर दूसरे दिन एक्स हैंडल संचाल...