छपरा, अप्रैल 28 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य का सियासी पारा गरम है। सभी राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी काफी पहले से ही शुरू कर दी है। इसी बीच चुनाव आयोग ने भी अब चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने इसको लेकर बैठक व कार्यशाला शुरू कर दी है। पटना में 30 अप्रैल को आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में दो मई से प्रारंभ होने वाले ईवीएम की फस्र्ट लेवल चेकिंग के बारे में विस्तार से तकनीकी जानकारी दी जाएगी। नवनियुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ)विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में कार्यशाला होगी। इसमें ईवीएम निर्माण कंपनी के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी, बिहार निर्वाचन विभाग के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। कार्यशाला में सारण के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर के अलावा ...