जहानाबाद, जून 21 -- अरवल, निज प्रतिनिधि आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के लिए ईवीएम का प्रथम स्तरीय जांच कार्य प्रगति पर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी द्वारा इसका जायजा लिया गया। जिला अन्तर्गत 09 जून से ईवीएम का प्रथम स्तरीय जाँच कार्य संचालित है, जो 22 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बताया गया कि ईवीएम का एफएलसी एक प्रारंभिक व अत्यंत महत्वपूर्ण तकनीकी प्रक्रिया है, जो प्रत्येक निर्वाचन से पूर्व सुनिश्चित की जाती है। ताकि ईवीएम की कार्यशीलता, पारदर्शिता व त्रुटिरहित संचालन सुनिश्चित की जा सके। यह कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी की देखरेख में ईवीएम निर्माता संस्था इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के 05 अभियंताओं द्वारा किया जा रहा है। प्रथम स्तरीय जाँच का कार्य सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय...