सीवान, नवम्बर 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 105 सीवान सदर विधानसभा समेत सभी आठ विधानसभा क्षेत्र में 14 नवंबर शुक्रवार को होने वाली मतगणना का काउंट डाउन अब शुरू हो चुका है। मतगणना केन्द्र पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतगणना केन्द्र के अंदर-बाहर के क्षेत्र को सीसीटीवी सर्विलांस से जोड़ा जायेगा। मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी व निष्पक्ष बनाने के लिए हर स्तर पर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी अंतिम चरण में है। सामान्य प्रेक्षकों की निगरानी, निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की देखरेख में मतगणना होगी। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सुबह 8 बजे से मतों की गिनती होगी। शहर के डीएवी पीजी कॉलेज में 5 व डीएवी हाई स्कूल में तीन विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शुक्रवार की सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सबसे प...