गोपालगंज, नवम्बर 7 -- थावे। विधानसभा चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद सभी छह विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मशीनें टीचर ट्रेनिंग कॉलेज थावे (डायट) स्थित वज्रगृह में सुरक्षित रखी गई हैं। वज्रगृह की सुरक्षा को लेकर चौकसी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीआईएसएफ के सशस्त्र जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर 24 घंटे सुरक्षा में तैनात हैं। वज्रगृह के अंदर सीलबंद कक्ष के बाहर जवानों की तीन-स्तरीय निगरानी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। गुरुवार की देर रात पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में ईवीएम रखने वाले कक्ष को विधिवत सील किया गया। गोपालगंज, बरौली, बैकुंठपुर, कुचायकोट, हथुआ और भोरे विधानसभा क्षेत्रों की सभी ईवीएम इसी वज्रगृह में रखी गई हैं। अब सबकी निगाहें 14 नवंबर को होने वाली मतगणना ...