बेगुसराय, नवम्बर 11 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर स्थित वज्रगृह की सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था को निरंतर सुदृढ़ रखा गया है। वज्रगृह में सातों विधान सभा क्षेत्रों की पोल्ड ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है। इन ईवीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से चौबीसों घंटे निगरानी की व्यवस्था की गई है। वज्रगृह परिसर में तैनात अर्द्धसैनिक बल, बिहार पुलिस एवं जिला पुलिस बल के जवान तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर वज्रगृह का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। सभी निर्वाची पदाधिकारी प्रतिदिन दो बार वज्रगृह का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी मॉनिटरिंग, प्रवेश नियंत्रण प्रणाली, एवं अभ्यर्थि...