बेगुसराय, नवम्बर 3 -- बखरी, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। इसी कड़ी में सोमवार की देर शाम तक ईवीएम की सीलिंग का कार्य पूरा कर लिया गया। निर्वाची अधिकारी सह एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि सीलिंग प्रक्रिया के दौरान कुल 29 ईवीएम खराब पाई गईं, जिन्हें जिला मुख्यालय से बदलकर नई मशीनें मंगाई गईं। इसके बाद सभी उम्मीदवारों की उपस्थिति में नई मशीनों की विधिवत सीलिंग कर उन्हें वज्रगृह में सुरक्षित रखा गया है। एसडीओ ने बताया कि मंगलवार की सुबह आठ बजे से पोलिंग पार्टियों के मिलान का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष, स्वच्छ और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...