भभुआ, अक्टूबर 10 -- पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी किए गए प्रशिक्षित महिला कॉलेज में 100-100 वोट डलवाकर दिया गया प्रशिक्षण (चुनाव पेज) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत गुरुवार को शहर के शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज में पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से मॉक ड्रिल भी कराई गई, ताकि मतदान के दौरान किसी तरह की परेशानी उत्पन्न न हो सके। प्रशिक्षण कोषांग एवं ईवीएम कोषांग के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी को कई तकनीकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम से कम से कम 100-100 वोट डलवाकर प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। चुनाव आयोग की इस पहल से सभी प्रशिक्षणार्थी सं...