छपरा, अक्टूबर 29 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि।ईवीएम कमीशनिंग निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इसपर ही मतदान निर्बाध संपन्न हो पाना सम्भव है। यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने सोमवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय में चल रहे ईवीएम वीवीपैट के सीलिंग कार्य का मुआयना के दौरान कही। उन्होंने यूनिवर्सिटी में चल रहे छपरा विधानसभा, गड़खा विधानसभा, बनियापुर विधानसभा और एकमा विधानसभा कुल चार विधानसभा के कमिशनिंग हाल में घूम-घूम कर कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने एकाग्रता व सावधानी के साथ चरणबद्ध तरीके से सीलिंग करने का टास्क देते हुए कहा कि कमीशनिंग जितने अच्छे से की जाएगी। मतदान के दिन उतनी ही कम परेशानी होगी। उन्होंने हर चरण पर चुनाव आयोग के एसओपी का पालन करने की बात कही। सीलिंग के बाद मशीनों को टैग कर वज्रगृह में रखे जा रह...