गोपालगंज, नवम्बर 6 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता विधानसभा चुनाव के दौरान गोपालगंज में मतदान केंद्र के अंदर ईवीएम का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करना दो युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फेसबुक आईडी सुजीत पटेल और पीयुष सिंह राजपूत नाम से संचालित खातों पर मतदान के दौरान ईवीएम का फोटो अपलोड किया गया था। पुलिस ने इसे आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन बताया है। इस संबंध में दोनों फेसबुक अकाउंट धारकों पर मामला दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल फोन से फोटो या वीडियो न लें और किसी भी प्रकार की सामग्री सोशल मीडिया पर अपलोड करने से बचें। ऐसे कृत्य चुनाव प्रक्रिया की गोपनीयता भंग करते हैं...