मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां मतदान केंद्र संख्या 147 पर एक व्यक्ति ने वोट डालते समय ईवीएम (EVM) की फोटो खींच ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस हरकत के लिए यदुवंशी अभिषेक और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस (FIR) दर्ज किया गया है। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी और सीओ (CO) पिंकी राय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपितों ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। नियमों के अनुसार, मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना या वोटिंग मशीन की तस्वीर खींचना मना है। उन्होंने बताया कि यदुवंशी अभिषेक नाम की आईडी से यह फोटो खींची गई थी। फोटो खींचने के बाद फिर उसे सोशल मीडिया पर फैला दिया गया था। थानेदार सुनील कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ...