लखीसराय, अक्टूबर 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत लखीसराय जिले में शुक्रवार को ईवीएम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का द्वितीय रैंडमाइजेशन प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी द्वारा विधिवत रूप से संपन्न कराई गई। यह प्रक्रिया जिले के 167-सूर्यगढ़ा एवं 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए एनआईसी, लखीसराय में आयोजित की गई। इस अवसर पर संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक, तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए सभी चरणों का पालन भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया गया। द्वितीय रैंडमाइजेशन के अंतर्गत, पहले चरण में उपलब्ध कराई गई ईवीएम मशीनों को...