जहानाबाद, नवम्बर 5 -- अधिकारियों के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच रही हैं। बुधवार को ईवीएम का तीनों विधानसभा क्षेत्र का विधानसभावार पूरक प्रथम रैंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पूरक प्रथम रैंडमाइजेशन के माध्यम से प्रथम स्तरीय जांच एफएलसी में सही पाये गये ईवीएम एवं वीवीपैट को विधानसभावार रैंडमाइजेंशनल तरीके से आवंटित किया जाता है। पूरक प्रथम रैंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से संपन्न होता है। इससे संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के मैनुआल ऑन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मैशीन में वर्णित है, जो भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाईट ँ३३स्र२://६६६.ीू्र.ॅङ्म५.्रल्ल/ी५े-५५...