बक्सर, नवम्बर 1 -- सत्ता संग्राम, पेज तीन के लिए --- जानकारी विश्वसनीयता व निष्पक्षता पर किसी प्रकार का संदेह नहीं है सभी वैधानिक व अवैधानिक प्रपत्रों की संपूर्ण जानकारी रखें बक्सर। राजपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को सामान्य प्रेक्षक के. विवेकानंदन ने ईवीएम-वीवीपैट कमीशनिंग व मॉक पोल प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल की प्रक्रिया संचालित की गई। जिसका सामान्य प्रेक्षक ने बारीकी से अवलोकन किया। इस क्रम में उन्होंने बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट से संबंधित प्रक्रियाओं व तकनीकी पक्षों पर विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने ईवीएम प्रणाली पर पूरा विश्वास व्यक्त किया। कहा कि उन्हें इस प्रक्रिया की पारदर्शिता, विश्वसनीयता व निष्पक्षता पर...