बिहारशरीफ, नवम्बर 1 -- ईवीएम कमिशनिंग के बाद डिस्पैच सेंटर पर डाले गए एक हजार वोट अभिकर्ताओं की मौजूदगी में मशीनों की हुई पूरी जांच जिला के 7 केंद्रों पर बनाए गए हैं विधानसभावार डिस्पैच सेंटर फोटो : हरदेव भवन : हरदेव भवन में विधान सभा चुनाव को लेकर बैठक में शामिल अधिकारी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की कमिशनिंग (सभी यूनिट को जोड़ना और उसकी जांच करना) हो चुकी है। इसके बाद विभिन्न दलों के अभिकर्ताओं के सामने रैंडमली तरीके से पांच फीसद ईवीएम में एक हजार वोट डाले गए। इसके बाद पर्ची से मिलान की गयी। उनके सामने मतगणना भी की गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि जिला में सात केंद्रों पर विधानसभावार डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। अस्थावा...