सीवान, नवम्बर 12 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतगणना कार्य में लगे कर्मियों का पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण जिला मुख्यालय स्थित इस्लामिया हाई स्कूल, नया बाजार उर्दू एवं आर्दश वीएम मिडिल स्कूल परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें मतगणना से जुड़े सभी वर्गों के कर्मियों को बारी-बारी से प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसको लेकर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव ने सभी प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की ओर से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने को लेकर सभी कर्मियों को बधाई दी। सा...