बुलंदशहर, अप्रैल 27 -- जनपद में लोकसभा चुनाव दूसरे चरण में शुक्रवार को संपन्न हुआ है। बुलंदशहर लोकसभा सीट के लिए बुलंदशहर सदर, स्याना, डिबाई, ​शिकारपुर और अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट के लिए खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने मतदान किया। मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। शुक्रवार को बुलंदशहर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह, कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी ​शिवराम वाल्मीकि, बसपा के प्रत्याशी गिरीश चंद्र जाटव समेत अन्य दल और निर्दलीयों को मिलाकर कुल छह प्रत्याशियों के लिए पांच विस क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देर रात को जनपदभर से सभी मतदान कर्मियों ने ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को मंडी परिसर स्थ...