आरा, नवम्बर 18 -- -आयोग के निर्देश पर डीएम-एसपी ने वेयरहाउस का निरीक्षण किया आरा, हमारे संवाददाता। ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा में मानकों का पालन करने का आदेश जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम तनय सुल्तानिया ने मंगलवार को दिया। इस दौरान ब्लॉक रोड स्थित वेयर हाउस का आयोग के आदेश पर डीएम तनय सुल्तानिया एवं एसपी राज की ओर से निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएम ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मैनुअल के अनुसार ईवीएम एवं वीवीपैट के भंडारण, रख- रखाव और सुरक्षा से संबंधित सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए वेयरहाउस के प्रभारी पदाधिकारी एवं प्रभारी पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास, प्रभारी पदाधिकारी अग्निशमन एवं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी-सह प्रभारी पदाधिकारी वेयरहाउस, कार्यपालक अभियंता ...