बिहारशरीफ, अक्टूबर 16 -- ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा में नहीं हो किसी तरह की चूक : डीएम मघड़ा में मशीनों की सुरक्षा, रखरखाव और स्क्रीनिंग प्रक्रिया की डीएम ने ली जानकारी डिस्पैच सेंटर और सामग्री कोषांग का भी किया निरीक्षण फोटो : डीएम वोट : बिहारशरीफ मघड़ा में गुरुवार को सुरक्षा और रखरखाव की जानकारी लेते जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारी का गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने निरीक्षण व समीक्षा की। मघड़ा में बने वेयरहाउस में ईवीएम, वीवीपैट स्क्रीनिंग काम का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मशीनों की सुरक्षा, रखरखाव और स्क्रीनिंग प्रक्रिया की बारीकी मुआयना किया। साथ ही चाक चौबंद व्यवस्था रखने का आदेश दिया। वहां विधानसभावार कं...