मुंगेर, जून 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के लिए मुंगेर जिले में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का प्रथम स्तरीय परीक्षण (एफएलसी) शनिवार से प्रारंभ हो चुका है। यह प्रक्रिया आगामी 17 जून तक जारी रहेगी। यह जांच प्रक्रिया मुंगेर इंडोर स्टेडियम परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस में किया जा रहा है। इस तकनीकी प्रक्रिया का संचालन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त ईसीआईल कंपनी के 12 अभियंताओं की टीम द्वारा किया जा रहा है। जांच का कार्य प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक, सामान्य कार्यदिवसों के साथ-साथ अवकाश के दिनों में भी संपन्न होगा। इस संबंध में शनिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय मुंगेर द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की ग...