गया, अक्टूबर 13 -- विधानसभा चुनाव को लेकर गया जिले में उपयोग की जाने वाली ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का प्रथम रैंडमाइजेशन सोमवार को समाहरणालय सभागार में किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की मौजूदगी में प्रथम रैंडमाइजेशन कार्य संपन्न हुआ। रैंडमाइजेशन कार्य भारत निर्वाचन आयोग के ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम (ईएमएस) पोर्टल के माध्यम से किया गया। प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) में सही पाई गयी मशीनों को गया जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में यादृच्छिक रूप से आवंटित किया गया। इस अवसर पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित ईवीएम और वीवीपैट की सूची पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी और सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किया। इसके बाद य...