अररिया, मई 31 -- 408 बीयू, 54 सीयू और 284 वीवी पैट एफएलसी में फेल अररिया, संवाददाता अररिया जिला मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम परिसर में बने ईवीएम वेयरहाउस में सुरक्षित रखे ईवीएम और वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जांच का काम शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इसके साथ ही जांच में सही पाए गए कुछ वोटिंग मशीनों के द्वारा मॉक पोल भी किया गया। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव के मद्देनजर ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच चल रही थी। जांच का काम शुक्रवार को पूरा हो गया। जांच के बाद एफएलसी ओके ईवीएम का मॉक पोल भी सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। बताया गया कि मॉक पोल के लिए ईवीएम का चयन रैंडमली किया गया था। एक प्रतिशत ईवीएम में 1200 वोट, दो प्रतिशत ईवीएम में 1000 वोट और दो प्रतिशत ईवीएम में पांच सौ वो...