जहानाबाद, नवम्बर 25 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय द्वारा जिले के ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक बाहय निरीक्षण किया गया। मासिक बाहय निरीक्षण के क्रम में वेयर हाउस परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्था पर जिला पदाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। उक्त निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, जहानाबाद, ईवीएम/वीवीपैट के वेयर हाउस प्रभारी पदाधिकारी -सह-अवर निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी शशि कुमार, रामश्वरूप कुमार उपस्थित थे। फोटो- 25 नवम्बर जेहाना- 18 कैप्शन- शहर के वेयरहाउस का मंगलवार को निरीक्षण करती डीएम अलंकृता पांडे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...