कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डीएम डॉ. अमित पाल ने शुक्रवार ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जरूरी निर्देश जारी किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस की सुरक्षा के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उप जिला निवार्चन अधिकारी शालिनी प्रभाकर को भारत निवार्चन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक कार्यवाही/व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...