बेगुसराय, नवम्बर 3 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। ईवीएम एवं वीवीपैट का अनुपूरक प्रथम तथा अनुपूरक द्वितीय रैण्डमाइजेशन मंगलवार को पूर्ण पारदर्शिता के साथ समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल विजय सभा भवन में संपन्न हुआ। प्रथम अनुपूरक रैण्डमाइजेशन का आयोजन पूर्वाह्न 10:00 बजे तथा अनुपूरक द्वितीय रैण्डमाइजेशन का आयोजन पूर्वाह्न 1:00 बजे किया गया। यह संपूर्ण प्रक्रिया ईएमएस 2.0 पोर्टल के माध्यम से संपन्न की गई। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला, उप निर्वाचन अधिकारी, नोडल अधिकारी सहित सभी सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ईवीएम कमीशनिंग के दौरान कुछ मशीनों में तकनीकी खराबी पाए जाने के कारण भारत निर्वाचन आयोग के मानक के अनुसार यह अनुपूरक द्वितीय रैण्डमा...