खगडि़या, अक्टूबर 12 -- खगड़िया, नगर संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में कक्ष में शनिवार को प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। प्रथम रेंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से संपन्न कराया गया। चारों विधानसभा के लिए ईवीएम का रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। जिसमें बीजेपी, कांगें्रस, आप, बीएसपी, आरजेडी, जदयू, आरएलजेपी, लोजपा रामविलास आदि मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित ईवीएम व वीवी पैट की जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित सूची सभी राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय मान्य...