बदायूं, मार्च 1 -- जिला निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम एवं वीवीपीएटी वेयरहाउस का मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बाह्य मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी को देखा। डीएम ने बताया कि ईवीएम एवं वीवीपीएटी पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। इस मौके पर एडीएमवित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...