लखीसराय, मार्च 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य निर्वाचन के निर्देशानुसार जिला समाहरणालय परिसर के निकट स्थित ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस का बुधवार को जिला प्रशासन और विभिन्न राजनीतिक दल के नेता ने संयुक्त रूप से त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया। इस मौके पर डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार एवं वरीय कोषागार पदाधिकारी अखिलेश कुमार के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा, राजद नेता सुनील कुमार यादव, लोजपा आर के हेमंत कुमार हिमांशु समेत कई राजनीतिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार ने ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था व कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। बताया कि सभी मशीन सील है। सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीसीटीवी नि...