दरभंगा, अक्टूबर 12 -- दरभंगा। विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले में सीयू, पीयू एवं वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन शनिवार को डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में एनआईसी में किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी दसों विधानसभा क्षेत्रों को लेकर 20 प्रतिशत सुरक्षित रखते हुए 3991 बीयू, 3991 सीयू तथा 30 प्रतिशत वीवीपैट को सुरक्षित रखते हुए कुल 4323 वीवीपैट मशीनों का सुरक्षित रूप से रेंडमाइजेशन किया गया। डीएम ने बताया कि निर्वाचन से जुड़ी प्रत्येक प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मौके पर सहायक समाहर्ता के परीक्षित, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, एवं जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी आशुतोष कुमार उपस्थित थे। राजनीतिक दल...