भभुआ, नवम्बर 1 -- प्रथम पाली में 22 कक्षों में 10-10 दलों के हिसाब से 220 मतदान दलों को प्रशिक्षकों द्वारा टाउन हाई स्कूल में प्रशिक्षण दिया गया दो पाली में 440 मतदान दल के अधिकारी व कर्मियों को मिला प्रशिक्षण प्रथम दिन रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल को किया गया प्रशिक्षित (पेज तीन) भभुआ, नगर संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग पूरी गंभीरता से तैयारी में जुटा है। इसी क्रम में शनिवार को मतदान कर्मियों के लिए दूसरे चरण का चार दिवसीय प्रशिक्षण शहर के प्लस टू स्कूल में प्रारंभ हुआ। प्रथम दिन रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया। प्रथम पाली में 22 कक्षों में 10-10 दलों के ह...