श्रावस्ती, मई 28 -- श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट में स्थित ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने वेयर हाउस में रखे बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट की सतत निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने तथा सीसीटीवी कवरेज के डीवीआर के सतत संचालन का निर्देश दिया। इसके साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए वहां पर तैनात कार्मिकों के लिए कूलर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी, भाजपा से मंजर हसन, बसपा से राजेश कुमार गौतम, कांग्रेस से मोहम्मद असलम, सपा से मुलायम यादव सहित निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक सुनील श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक इम्तियाज अहमद व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...