चतरा, जुलाई 22 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत कुब्बा गांव निवासी जितेन्द्र भुइयां की दस वर्षीय पुत्री माया कुमारी की मौत सांप के डंसने से हो गई। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार की रात्रि लगभग दस बजे तीन सगी बहनें खाना खाकर एक ही बिस्तर पर सोई हुई थीं, तभी रात्रि लगभग साढ़े दस बजे माया कुमारी को एक काले रंग के सांप (करेंता) ने हाथ के अंगुली में डंस लिया। हालांकि बच्ची ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत सांप को अपने हाथ के अंगुली से छुड़ाकर बिस्तर से नीचे फेंक दिया। जब बच्ची रोने लगी तभी परिजनों ने तुरंत उसे पास के निजी डॉक्टर के पास ले गए। वहीं जब बच्ची को ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने की बारी आई, तब तक पत्थलगड्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस नहीं मिलने की बात सामने आई। हालांकि परिजनों ने 108 पर कॉल नहीं किया था। आनन-फा...