चतरा, जुलाई 19 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत अंतर्गत बोगासाड़म गांव में बुधवार को धान खेत में ट्रैक्टर से हल जुताई के दौरान गांव के ही 30 वर्षीय रंजीत भुइयां पिता चरण भुइयां ट्रैक्टर से दबकर घायल हो गये थे। बताया जाता है कि रंजीत भुइयां अपने खेत में ट्रैक्टर से हल जुताई करवा रहा था। ट्रैक्टर को गांव के ही विमल रजक चला रहा था। यह घटना गुरूवार की है। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई जिससे वहां खड़ा रंजीत भुईयां ट्रैक्टर से दब गया और बूरी तरह से घायल हो गया। लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कराया गया था। लेकिन ईलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक गिरधारी रजक के द्वारा ईलाज में लापरवाही बरतने की बात कह रहे हैं। रंजीत भुइयां के मौत के बाद शनिवार को मुआवजे की मांग को ल...