मुजफ्फर नगर, अगस्त 25 -- शाहपुर। कस्बे के जैन मोहल्ला स्थित जैन स्थानक में पर्यूषण पर्व के अंतर्गत अध्यात्मिक शिविर का आयोजन किया गया। जैन धर्मावलंबियों द्वारा व्रत, उपवास, संयम साधना स्वाध्याय,दान व धार्मिक आयोजन होते हैं। स्वाध्याय नितिन जैन द्वारा बताया गया कि जैन धर्म के श्वेतांबर परम्परा के अनुसार पर्यूषण पर्व के आखिरी दिन को संवत्सरी पर्व के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व जैनों का सबसे बड़ा पर्व के रूप मे माना जाता है। इस दिन समाज से जुड़े अनुयायी अधिक से अधिक त्याग तपस्या दान धर्म आराधना करते हैं। संजीव जैन ने कहा कि हम इस पर्व में जाने अनजाने में हुई भूल के लिए मन, वचन, काया से क्षमा मांगते हैं। यह पर्व हमें ईर्ष्या, क्रोध आदि बुराइयों को त्यागने का विशेष संदेश देता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश जैन, अमित जैन, राजेंद्र जैन, पं...