साहिबगंज, जुलाई 2 -- साहिबगंज। ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से मंगलवार को डॉक्टर्स डे मनाया गया। मौके पर स्थानीय रेलवे हेल्थ यूनिट में ईरेमें कांग्रेस के केन्द्रीय महासचिव चिरंजीत चटर्जी के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया। मौके पर रेलवे हेल्थ यूनिट के वरिष्ठ सलाहकार डा. ए सान्याल एवं एडीएमओ डॉ. जीपी सिंह को बधाई संदेश कार्ड, कलम, गुलाब फुल व मिठाई भेंट किया गया। चिरंजीत चटर्जी ने कहा की डाक्टर धरती के दूसरे भगवान हैं तो सभी को उनका सम्मान करना चाहिए। आज डॉक्टर्स डे पर केन्द्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा के निर्देश पर यहां यह मनाया गया। मौके पर मेंस कांग्रेस के आई आलम, पीके सिंह, आयुष कुमार सहित यूनियन के कई सदस्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...