पीलीभीत, मई 1 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया के ग्राम दुबहा निवासी हरस्वरूप पुत्र सीताराम ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। कहाकि 15 अप्रैल को शाम सात बजे वह अपनी पत्नी रामवती के साथ साइकिल से घर आ रहा था। शिवपुरिया चौराहे पर पंडरी से आ रहे ई-रिक्शा ने साइकिल में टक्कर मार दी। उसकी पत्नी नीचे गिर गई। ई-रिक्शा का पिछला पहिया उसकी पत्नी के पीठ के ऊपर से उतर गया। उनकी पत्नी का बरेली के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...