पीलीभीत, नवम्बर 30 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम रूपपुर कमालू के रमेशचंद्र ने थाना सुनगढ़ी में तहरीर दी। कहा कि 20 सितंबर की शाम उसका पुत्र मान सिंह बाजार से सब्जी लेकर घर आ रहा था। बीसलपुर से आए एक ई-रिक्शा ने बाइक को टक्कर मार दी। उसका पुत्र घायल हो गया। राहगीरों ने ई-रिक्शा चालक को पकड़ लिया। ई-रिक्शा चालक का नाम लियाकत अली निवासी ग्राम मोहनपुर है। पुत्र का बरेली के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...