नई दिल्ली, जून 24 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर कहा कि क्षेत्र में चल रहे विभिन्न संघर्षों को हल करने के लिए बातचीत और कूटनीति के अलावा कोई विकल्प नहीं है। भारत ने यह भी कहा कि वह इन प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। विदेश मंत्रालय ने इस बाबत मंगलवार को एक बयान जारी किया है। भारत ने कहा, 'हम ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष से संबंधित घटनाक्रमों पर रात भर नज़र रख रहे हैं, जिसमें ईरान की परमाणु सुविधाओं के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई और कतर में अमेरिकी सैन्य ठिकानों के खिलाफ ईरान की जवाबी कार्रवाई शामिल है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत समग्र और निरंतर क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता की संभावनाओं के बारे में गहराई से चिंतित हैं। भारत ईरान और इजरायल के बीच युद्ध विराम की रिपोर्टों और इसमें अमेरिका और कत...