नई दिल्ली, जून 18 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने ईरान में फंसे छात्रों और नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए आपरेशन 'सिंधु शुरू किया है। अभियान के तहत आर्मेनिया की राजधानी येरेवन से छात्रों और नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान भारत के लिए रवाना हो गया है जो 19 जून की सुबह नई दिल्ली पहुंचेगा। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को ये जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष के मद्देनजर भारत सरकार पिछले कई दिनों से ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठा रही है। इसके लिए विशेष हेल्पलाइन और विदेश मंत्रालय में नियंत्रण कक्ष बनाया है। मंत्रालय ने कहा कि पहले भारतीय दूतावास ने तेहरान और उत्तरी ईरान के इलाकों में रह रहे 110 भारतीय छात्रों को वहां से निकाला है तथा 17 जून को उन्हें सुरक्षित रूप से आर्मेनिया में प्...