नई दिल्ली, जून 20 -- लंबे समय से गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध लड़ रहे इजरायल ने अब ईरान पर भी हमला बोल दिया है। ईरान भी इजरायल पर मिसाइल अटैक करने से चूक नहीं रहा है। इस जंग में हर रोज अरबों रुपये स्वाहा हो रहे हैं। इजरायली सेना के के ही पू्र्व वित्तीय सलाहकार ब्रिगेडियर जनरल रीम अमीनाच ने दावा किया है कि इजरायल एक दिन में करीब 725 मिलियन डॉलर यानी 6300 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। उन्होंने कहा कि ईरान के साथ युद्ध के पहले दो दिनों में ही इजरायल ने 593 मिलियन डॉलर खर्च कर दिए। इजरायल मिसाइल इंटरसेप्टर, सैनिकों की तैनाती, मिसाइलों और डिफेंस सिस्टम पर इतना खर्च कर रहा है। Ynet News की रिपोर्ट की मानें तो इजरायल जेट ईंधन और हथियारों पर रोज करीब 26 अरब रुपये खर्च कर रहा है। सेना और युद्ध पर इतना ज्यादा खर्च करने के बाद इजरायल को आर्थिक समस्याओ...