इस्लामाबाद, जून 19 -- पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे इजरायल के खिलाफ चल रहे युद्ध में ईरान से किसी भी "सैन्य सहायता" के लिए कोई अनुरोध नहीं मिला है। पाकिस्तान ने, हालांकि इस बात पर भी जोर दिया कि इस्लामिक गणराज्य को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। पाकिस्तान का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब कुछ घंटे पहले पाक जनरल आसिम मुनीर का वाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप ने स्वागत किया। दोनों ने साथ में लंच किया और लंबी बातचीत की। पाकिस्तान का ईरान को लेकर यह बयान इसलिए भी चौंकाने वाला है, क्योंकि कुछ दिन पहले ऐसे दावे किए गए थे कि पाकिस्तान ईरान के लिए इजरायल पर परमाणु हमले से भी नहीं चूकेगा। पाक विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने प्रेस वार्ता में कहा, ''ईरान पर पाकिस्तान की स्थिति स्पष्ट और पारदर्शी है: हम ईरान को पूर्ण नैतिक समर्थन प्रदा...