अमरोहा, जून 24 -- इजरायल से जंग के बीच ईरान व ईराक में फंसे अमरोहा व नौगावां सादात के लोगों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। एमबीबीएस करने ईरान गई नौगावां सादात निवासी छात्रा हुदा की सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत वापसी हो गई। परिजन उसे लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जिनकी देर रात तक नौगावां सादात वापसी होगी। वहीं ज्यारत के लिए ईराक व ईरान तक गए अमरोहा व नौगावां सादात निवासी तीन अन्य परिवारों की भी वतन वापसी हुई है। गौरतलब है कि मोहर्रम से पहले अमरोहा व नौगावां सादात के शिया समुदाय के लोग ज्यारत के लिए ईराक, ईरान व सीरिया गए थे। इसी बीच इजरायल से शुरू हुई जंग के चलते लोग ईराक व ईरान में फंस गए। अकेले नौगावां सादात के 27 लोगों का काफिला ईराक में ठहरा हुआ था। इसमें अली अब्बास व उनके परिवार के लोगों की वापसी ईराक के बसरा एयरपोर्...