फरीदाबाद, जून 21 -- फरीदाबाद। ईरान से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के सकुशल आने से अब सेक्टर-23 में रहने वाले मंजर अब्बास उनके परिजनों को भी बेटी सानिया जेहरा के सकुशल वापस लौटने की उम्मीद दिखाई देने लगी है। सरकार ऑपरेशन सिंधु के तहत गुरुवार को ईरान में फंसे 110 भारतीय छात्रों को सकुशल वापस लाई है। अन्य को भी जल्द ही वापस लाने के प्रयास जारी हैं। मंजर अब्बास ने बताया कि सानिया से वॉट्सऐप के जरिये बात हुई थी। सानिया ने उन्हें बताया कि भारतीय दूतावास के अधिकारी शुक्रवार को भी 400 भारतीय छात्रों को ईरान से निकालने का प्रयास कर रहे हैं। इन सभी छात्रों को दूतावास के अधिकारी एक बस से मसद बॉर्डर ले गए हैं। वहां से छात्र देश के लिए रवाना होंगे। यह छात्र 21 जून देर रात साढ़े तीन बजे दिल्ली पहुंचेंगे। भारतीय दूतावास के अधिकारी मेडिकल के छात्रों क...