शामली, जून 25 -- इजरायल-ईरान युद्ध के बीच ईरान के अब्बास बंदरगाह पर फंसे कैराना निवासी कायम मेहंदी ने सोमवार रात नेट सेवाएं बहाल होने के बाद परिजनों से व्हाट्सऐप कॉल के जरिए बात की। उसने परिजनों को खुद के सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया। वहीं, परिजनों ने कहा कि अपने बेटे से बात करने के बाद उन्हें काफी सुकून मिला है। छह मई को कैराना के मोहल्ला सिदरयान निवासी वसी हैदर साकी का पुत्र कायम मेहंदी मर्चेंट नेवी में नौकरी करने के लिए एजेंट के माध्यम से दुबई गया था। जहां से आठ दिन बाद ही वह मोरना निवासी अपने दोस्त के साथ पानी के जहाज से ईरान के अब्बास बंदरगाह पर पहुंचा था। इसके बाद इजराल और ईरान के बीच युद्ध के चलते हवाई सेवाओं के साथ ही पानी के जहाज भी बंद कर दिए गए थे। इसी के चलते ईरान की आर्मी ने कायम मेहंदी और मोरना निवासी उसके दोस्त को बंदरगाह ...