वॉशिंगटन, फरवरी 4 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के एक महीने से भी कम समय में अपने फैसलों से दुनियाभर में सनसनी मचा दी है। हाल ही में चीन, कनाडा और मेक्सिको जैसे देशों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा करने के बाद अब ट्रंप ईरान के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है। एक अमेरिकी अधिकारी ने मंगलवार को बताया है कि अमेरिका ने ईरान के खिलाफ मैक्सिमम प्रेशर कैंपेन को फिर से शुरू करने की योजना बनाई है ताकि ईरान को परमाणु हथियार इकट्ठा करने से रोका जा सके और उसके तेल निर्यात को शून्य फीसदी तक पहुंचाया जाया जा सके। अधिकारी ने बताया है कि ट्रंप एक राष्ट्रपति ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें अमेरिकी ट्रेजरी सचिव को ईरान पर अधिकतम आर्थिक दबाव लगाने का आदेश दिया जाएगा। इसमें मौजूदा प्रतिबंधों के अलावा नए प्रतिबंध भी लगाए जाएंगे। अधिकारी ...