लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ईरान के राष्ट्रपति से तनाव कम करने की वार्ता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जिस ईरान की सीमा का उल्लंघन हुआ है क्या वही एकतरफा तनाव कम करने के लिए जबाबदेह है? प्रधानमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि वह गाजापट्टी पर बमबारी व भुखमरी से मर रहे लोगों के हालात पर क्या वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व इजरायल से वार्ता कर सकेंगे? प्रधानमंत्री को ईरान और इजरायल के संघर्ष में देश की भूमिका को लेकर फौरन सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...