मेरठ, जून 24 -- जियारत के लिए ईरान गए मेरठ के जैदी फार्म और शास्त्री नगर के तीन परिवार अभी भी ईरान में हैं। इनमें से दो परिवार आज मेरठ पहुंच जाएंगे। वह सोमवार रात में वतन वापसी के लिए बस्ता एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। अली मिशन सोसायटी के संयोजक अली हैदर रिजवी के बेटे हैदर अब्बास रिजवी ने बताया कि जैदी फार्म निवासी नवाब हसन अपनी पत्नी समर फातिमा के साथ, शास्त्रीनगर सेक्टर-चार निवासी मासूम रजा, पत्नी हिना, दो साल की बच्ची मासूमा, मंसूर रजा, पत्नी शबीना और उनके दो बच्चे भी जियारत के लिए ईरान गए हुए हैं। ईरान और इजरायल के बीच हुए युद्ध के चलते वह ईरान में ही फंसे हैं। बताया कि उनकी वापसी से पहले ही ईरान और इजरायल के बीच युद्ध हो गया, जिस कारण उनकी वतन वापसी अटकी गई थी। पिछले कई दिनों से मेरठ के लोगों का उनसे संपर्क नहीं हो रहा था। हैदर अब्बास रि...